Bajaj Pulsar N125
Bajaj Pulsar N12 एक बहोत ही शानदार और स्टाइलिश साथ ही बहोत ही जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ आने वाला है | बजाज ने इस बाइक को हाल ही में लॉन्च किया है | इस Bajaj Pulsar N125 में शानदार कलर ऑप्शन भी देखने मिलते है | तो देखते है इस के प्राइस और फीचर्स के बारेमें |
Bajaj Pulsar N125 : कीमत
क्या आप भी एक शानदार, किफायती और पॉवरफुल के साथ साथ स्टाइलिश स्पोर्टी लुक वाला बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए Bajaj Pulsar N125 एक अच्छा विकल्प है | इस नए बाइक की प्राइस की बात करे तो इस पावरफुल बाइक को भारत में कुल 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।
इस वेरिएंट की बात करे तो Bajaj Pulsar N125 LED Disc वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम ₹94,707 है। और वहीं इस धांसू बाइक के टॉप वेरिएंट Bajaj Pulsar N125 LED Disc BT वेरिएंट की कीमत भारत में एक्स शोरूम लगभग ₹98,707 के करीब है। इस मोटरसाइकिल को भारतीय बज़्ज़ार में लॉन्च क्र दिया गया है |
Bajaj Pulsar N125 : इंजन
Bajaj Pulsar N125 इस Bajaj के तरफ से इस बाइक में स्पोर्टी और मस्कुलर लुक देखने को मिल जाता है। इस Bajaj Pulsar N125 Engine की बात करें, तो इस बाइक इस बाइक में आपको बजाज के तरफ से 124.58cc का दमदार इंजन ऑफर किया गया है। जो की 12PS की पावर और साथ ही 11nm की Torque आसानी से जेनरेट कर सकता है।
Bajaj Pulsar N125 : फीचर्स
Bajaj Pulsar N125 के इस बाइक में स्टाइलिश स्पॉर्टी ही नहीं बल्कि बजाज के तरफ से मस्कुलर बॉडी लुक और दमदार इंजन के साथ काफी बेहतरीन फीचर्स देखनेको मिलता है | अब यदि Bajaj Pulsar N125 Features की बात करें, तो इस बाइक पर हमें Bajaj के तरफ से 58kmpl का शानदार माइलेज, स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट, बढ़ा सा फ्यूल टैंक, डिस्क ब्रेक और टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क आदि जैसे कई सारे नाए फीचर्स देखने को मिल जाता है। ये नाए फीचर्स इस मोटरसाइकिल को और भी बेहतर बनता हैं |
0 टिप्पणियाँ