हॉरर-कॉमिडी इस वक्त Boxx office ही नहीं, बल्कि दर्शकों को भी बहोत पसंद आ रही है। Bhool Bhulaiyaa 3 movie Review Director अनीस बज्मी और एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की Horror कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरों में एंट्री मार चुकी है। देखा जाए तो 'भूल भुलैया फ्रेंचाइजी' की पहली फिल्म आज से तकरीबन 15 साल पहले ही हंसाने और डराने वाली फिल्म के रूप में Superhit रही थी. भूल भुलैया 3 बीते 2 साल से फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब उनका ये इंतजार उनकेलिए कारगार साबित हुआ है या नहीं। उसका अनुमान Bhool Bhulaiyaa 3 के फुल मूवी रिव्यू को पढ़कर लगा सकते हैं।
Credit By : Bhool Bhulaiyaa 3
'भूल भुलैया 3' की कहानी
Bhool Bhulaiyaa 3 मै पात्र 200 साल पहले जुड़े दर्शाये गए हैं। रक्तघाट की शाही वंशज मीरा (Tripti Dimpra ) वर्तमान समय में रुहान उर्फ रूह बाबा (Kartik Aryan ) को ब्लैकमेल करके अपने पुराने पुरखों की हवेली में चलने को मजबूर करती है, क्यों की शाही परिवार का हर सदस्य वह जानेसे डरता था | एक बहोत लंबे अरसे से मंजुलिका के खौफ के कारण उनका शाही परिवार तबेले में रह कर अभाव भरी जिंदगी जीने को मजबूर है। ताकि रूह बाबा शापित हवेली को मंजुलिका की खौफनाक आत्मा से मुक्त कर सके और मीरा का परिवार खुशहाल अपनी हवेली मै जिंदगी जी सके।
क्योकि मीरा और उसके मामाजी ये भी जानते हैं कि रूह बाबा के रूप में रुहान एक नकली Ghostbuster है और fourd करके लोगों को लूटता है, लेकिन उसके पिता विजय राज और राज पुरोहित को विश्वास है कि शाही महल के कमरे में कैद की गई मंजुलिका की आत्मा को उसी शाही घराने का कोई व्यक्ति या वंसज पुनर्जन्म लेकर आजाद कर सकता है| रुहान की हूबहू शक्ल मंजुलिका के सगे भाई और शाही राजकुमार से मिलती है, इसी वजह से मीरा और मामाजी रुहान को शाही घराने का वंशज बना कर रक्तघाट लाते हैं, ताकि वो दुर्गा अष्टमी के दिन मंजुलिका का पुतला जलाकर हवेली को शाप मुक्त कर सके।
महाराज ने 200 साल पहले मंजुलिका को दंडित करने के लिए जिंदा जलवा दिया था। मंजुलिका को जलाए जाने के बाद ये राज भी दफन हो गया था कि मंजुलिका कौन थी। मीरा का परिवार इस शापित हवेली को बेचने की फिराक में था ही तभी. इस चक्कर में हवेली में पुरातत्व विभाग की विद्या बालन और राजसी घराने की रानी माधुरी दीक्षित का आगमन होता है। उसके बाद हवेली में अजीबो-गरीब डरावनी और नहीं देखेहुई घटनाएं शुरू हो जाती हैं, जो मंजुलिका की असलियत को और ज्यादा उलझा देती है। आपको क्या लगता है हवेली मंजुलिका के शाप से मुक्त हो सकती है? असल में मंजुलिका है कौन? यही कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट है।
0 टिप्पणियाँ